सर्वजन पेंशन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक, और लाभार्थी सूची

Sarvjan Pension Yojana Jharkhand: सर्वजन पेंशन योजना झारखण्ड सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है जिस का लाभ प्रदेश के सभी योग्य नागरिकों को मिलेगा। इस योजना के तहत गरीब बेसहारा लोगों को 1000 रूपए की पेंशन प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी विभिन्न योजनाओं में से एक Sarvjan Pension Yojana सभी जरूरतमंद नागरिकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। आज इस लेख के माध्यम से हम आप को इसी योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे की – सर्वजन पेंशन योजना क्या है ? Sarvjan Pension Online Apply कैसे करें ? Sarvjan Pension Application status कैसे चेक करें ? आदि

Sarvjan Pension Yojana 2023

Table of Contents

Sarvjan Pension Yojana 2023 की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गयी है इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब नागरिकों को pension प्रदान की जाएगी। यह pension ₹1000 की होगी जो कि प्रति माह की 5 तारीख को लाभार्थियों के bank खाते में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा इस योजना के अंतर्गत जागरूकता फैलाने के लिए गुमला जिले में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया। पहले इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए APL और BPL Ration Card धारी होना अनिवार्य था। सरकार द्वारा अब इस अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

सरकार द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए उनके घर जाकर जानकारी एकत्रित की जाएगी। इसके पश्चात लाभार्थियों की एक सूची बनाई जाएगी और उनके आवेदन एकीकृत किए जाएंगे। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेसहारा नागरिकों और विधवा महिलाओं को भी Sarvjan Pension Yojana का लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही एचआईवी से पीड़ित नागरिक और दिव्यांग श्रेणी में आने वाले नागरिक भी इसका लाभ ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप लेख में दी गयी पात्रता मानदंडों को पढ़ सकते हैं।

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना

सर्वजन पेंशन योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामसर्वजन पेंशन योजना
राज्य का नामझारखण्ड
संबंधित विभागवित्त विभाग, झारखंड राज्य
वर्तमान साल2023
योजना के तहत मिलने वाला लाभ1000 रूपए प्रति माह पेंशन राशि
केटेगरीJharkhand Govt Scheme
आवेदन मोडऑफलाइन मोड और ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटjkuber.jharkhand.gov.in

झारखंड Sarvjan Pension Yojana की पात्रता शर्तें

  • आवेदन झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के पास आएगा कोई भी साधन नहीं होना चाहिए।
  • 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेसहारा नागरिकों और विधवा महिलाओं को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • वो नागरिक जो HIV AIDS से पीड़ित हैं उन्हें भी इस योजना के तहत पेंशन देने का प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना में आवेदन करने वाले सभी आवेदनकर्ताओं के पास आय का कोई भी साधन नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना

सर्वजन पेंशन योजना में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या
  • मतदाता पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • इनकम सर्टिफिकेट

Sarvjan Pension Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • झारखंड सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब नागरिकों को pension प्रदान करेगी।
  • पेंशन राशि 1000 रुपए होगी और प्रति माह की 5 तारीख को लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने गुमला जिले में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया है ताकि योजना के अंतर्गत जागरूकता फैल सके।
  • पहले योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए APL और BPL Ration Card आवश्यक था।
  • अब इस अनिवार्यता को सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है।
  • सरकार घर जाकर लाभार्थियों से जानकारी एकत्रित करेगी और उनके आवेदन एकीकृत करेगी।
  • इसके अलावा, 18 वर्ष से अधिक बेसहारा नागरिकों, विधवा महिलाओं, 5 वर्ष से अधिक दिव्यांग नागरिकों और HIV/AIDS पीड़ितों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

सर्वजन पेंशन योजना के जिलेवार लाभार्थियों की संख्या

सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों को जोड़ने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुमला से किया गया है, जहां प्रदेश में लगभग 1,503,486 नागरिक हैं जो सर्वजन पेंशन से जुड़े नहीं हैं। सभी नागरिकों को इस योजना से सीधे जोड़ा जाएगा। यह योजना नवंबर 2021 में लागू की गई थी और इसके माध्यम से योग्य नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ा जाता है। सर्वजन योजना को लागू करने से पहले, विभिन्न पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों की कुल संख्या 978,730 थी, जो योजना को लागू करने के बाद 1,376,225 हो गई है। कुल में 397,495 नए लाभार्थी इस योजना से जुड़े हैं।

सर्वजन पेंशन योजना झारखंड फॉर्म पीडीएफDownload Now

जिलालाभार्थी संख्या
रांची230,098
खूंटी30,689
गढ़वा5,660
पलामू46,610
लातेहार24,858
लोहरदगा7,653
गुमला48,628
सिमडेगा32,881
चतरा20,093
कोडरमा24,640
हजारीबाग106,363
रामगढ़44,476
धनबाद142,045
बोकारो12,527
गिरिडीह11,666
पूर्वी सिंहभूम154,414
पश्चिमी सिंहभूम65,408
सरायकेला36,521
देवघर46,868
दुमका37,034
गोड्डा55,496
जामताड़ा9,776
साहिबगंज56,274

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

Sarvjan Pension Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सर्वप्रथम ई पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने home page खुल कर आएगा।
  • Home page पर आपको सर्वजन pension योजना online आवेदन के option पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको submit के विकल्प पर clicj करना होगा।
  • इस प्रकार आप सर्वजन pension योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Sarvjan Pension Yojana ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं तो आप को Sarvjan Pension Yojana में आवेदन करने के लिए आप प्रखंड विकास अधिकारी के कार्यालय में जा सकते हैं।
  • वहीँ यदि आप शहरी क्षेत्रों में रहते हैं तो आप को आँचल अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा।
  • समबन्धित कार्यालयों में पहुँच कर आप को सर्वजन पेंशन योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आप को इसमें पूछी गयी सभी जानकारी सही सही और ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • साथ ही आप को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब आप को ये आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय में ही जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप की Sarvjan Pension Yojana में आवेदन की ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

सर्वजन पेंशन योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

झारखंड सर्वजन पेंशन योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

Sarvjan Pension Yojana का लाभ झारखंड राज्य के उन जरूरतमंद नागरिकों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से अत्यंत गरीब और बेसहारा हैं।

Sarvjan Pension Yojana 2023 किस राज्य में शुरू की गयी है ?

सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत झारखंड सरकार द्वारा अपने राज्य के जरूरतमंद नागरिकों के लिए की गयी है।

Jharkhand Sarvjan Pension Yojana में क्या लाभ मिलेगा ?

सर्वजन पेंशन योजना के अंतरगत झारखण्ड सरकार प्रदेश के गरीब और बेसहारा लोगों को प्रत्येक माह एक हजार (1000) रूपए की पेंशन राशि प्रदान करेगी।

झारखण्ड सर्वजन पेंशन योजना में आवेदन हेतु कितनी आयु होनी चाहिए ?

जो भी नागरिक 60 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं और योजना की अन्य पात्रता शर्तें पूरी करते हैं, वो इस योजन में आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment