आधार कार्ड update नियम को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
सरकार ने आधार नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है , अब 10 साल में दस्तावेजों को अपडेट कराना होगा
इसके लिए 14 जून तक फ्री में घर बैठे ही कर सकते हैं अपना आधार कार्ड अपडेट ,आगे समझें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस
यह घोषणा इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा की गई है
MyAdhar अपडेट की ताजा जानकारी के लिए telegram ग्रुप से जुड़े
मंत्रालय का मानना है कि इससे निवासियों के लिए जीवन आसान हो जाएगा
मुफ्त में आधार card अपडेट केवल myAadhaar पोर्टल पर ही कर सकते है
आधार केंद्र पर आधार अपडेट के लिए आपको 50.रु देने होंगे ।
मंत्रालय का मानना है कि इससे प्रमाणीकरण सफलता दर में वृद्धि होगी
यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन आवेदकों के लिए फायदेमंद है जिनका आधार दस साल से अधिक समय पुराना है और इसे कभी भी अपडेट नहीं किया गया है।
मुफ्त सेवा का उपयोग करने के लिए, आधार नंबर के साथ https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पोर्टल पर login करना होगा
आधार कार्ड को अपडेट करने के स्टेप्स जानने के लिए बटन पर क्लिक करें
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी हो
तो इसे शेयर करें
Arrow