भू नक्शा राजस्थान 2023| Bhu Naksha Rajasthan चेक और डाउनलोड करने का तरीका

Bhu Naksha Rajasthan Online Check & Download | भू नक्शा राजस्थान 2023 कैसे देखें | जिलेवार जमीन/ खेत का नक्शा चेक और डाउनलोड करें

राजस्थान के सभी लोगों के लिए यह लेख बहुत ही काम आने वाला है। राजस्थान सरकार द्वारा राज्य का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है। अब राज्य के लोग घर बैठे आसानी से अपने खेत का नक्शा, प्लाट का नक्शा ऑनलाइन देख सकेंगे आज ज्यादातर राज्य के सभी महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं। चाहे वे शिक्षा विभाग से संबंधित हो या फिर किसी और विभाग से । अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करने मे काफी तेजी दिखा रहा है। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा bhu Naksha online Check करने के लिए  ऑफिशल पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in लॉन्च किया है Bhu Naksha Rajasthan पोर्टल पर नागरिक अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। । इस पोर्टल पर जिला तहसील, हल्का, ग्राम पंचायत, का चुनाव करके आसानी से Bhu Naksha Rajasthan Download कर प्रिंट आउट ले सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भू नक्शा राजस्थान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप भी अपने खेत का नक्शा व प्लाट का नक्शा ऑनलाइन देख सके। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

SSO ID Rajasthan: एसएसओ आईडी Login & Registration कैसे करें

Table of Contents

Bhu Naksha Rajasthan 2023

राजस्थान के राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा राजस्थान पोर्टल को लांच किया गया है। राज्य के सभी नागरिक अपनी जमीन या खेत का नक्शा इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं। अब राज्य के नागरिकों को भू नक्शा संबंधित कार्यों के लिए विभाग के कार्यालय में भटकना नहीं पड़ेगा । राज्य के नागरिक किसी भी जिले से संबंधित लैंड, खेती, मकान का भू नक्शा देख सकते हैं। इस पोर्टल पर आप खतौनी, खसरा आदि ऑनलाइन देख सकते हैं। राज्य के सभी नागरिकों को भूमि से संबंधित जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस पोर्टल को लांच किया गया है।

Bhu Naksha Rajasthan का संक्षिप्त विवरण

आर्टिकल का नामBhu Naksha Rajasthan
शुरू किया गयाराजस्थान राजस्व विभाग द्वारा
उद्देश्यऑनलाइन उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
राज्यराजस्थान
केटेगरीRajasthan Govt Scheme
साल2023
अधिकारिक वेबसाइटhttps://bhunaksha.raj.nic.in/  
Bhu Naksha Rajasthan
Bhu Naksha Rajasthan

भू नक्शा राजस्थान का उद्देश्य

भू नक्शा राजस्थान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल और आत्मनिर्भर बनाना है। नागरिकों को अपनी भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए राजसव विभाग या अन्य किसी सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े इसी लिए पोर्टल को लॉन्च किया गया है । जमीन से संबंधित होने वाली कालाबाजारी से राजस्थान के नागरिकों को बचाना है। लोगों को उनके भूमि का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। ऑनलाइन होने से जमीन से जुड़े कामों में पारदर्शिता आएगी।

राजस्थान रोडवेज में बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन एसे देखे –

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के इस लिंक पर जाएँ- https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/
Bhu Naksha Rajasthan
भू नक्शा राजस्थान 2023| Bhu Naksha Rajasthan चेक और डाउनलोड करने का तरीका 5
  1. फिर,जिला नाम,तहसील,RI,हल्का,गांव तथा शीट नंबर आदि के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  2. इसके बाद भू नक्शा दिखाई देगा। (नोट: अधिक विवरण देखने के लिए प्लॉट संख्या पर क्लिक करे।)

Bhu Naksha Rajasthan प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको भू नक्शा राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको दिए गए ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • जैसे- जिला चुने, तहसील चुने, RI चुने, हल्का, गांव चुने, शीट नंबर का चयन करें।
  • इन सभी ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नक्शा दिखाई देगा।
  • आप जिस नक्शे को प्रिंट करना चाहते हैं आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको प्लाट इनफार्मेशन विवरण दिखाई देगा।
  • Plot Information के नीचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
    • Nakal,
    • Same Owner Nakal
  • आपको इन दोनों में से जिसकी रिपोर्ट चाहिए उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आप की जमीन की रिपोर्ट आ जाएगी।
  • अब आपको Show Report PDF को सिलेक्ट करना है
  • अब आपको उस पर क्लिक करके अपना नक्शा प्रिंट कर सकते हैं।

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक

पोर्टल में यूजर लॉगिन करने की प्रक्रिया

यदि SSO Rajasthan पोर्टल में लॉगिन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड मौजूद हो,तो भू नक्शा राजस्थान में उपलब्ध ‘Login’ विकल्प से लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के निम्न स्टेप को फॉलो करे-

  • इसके लिए पहलेऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज को खोलें।
  • होम पेज स्थित दायें तरफ ‘Login’ के लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर, ‘Rajasthan Single Sign On‘ के पोर्टल में अपने लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करे।

Bhu Naksha Rajasthan Portal 2023 से संबंधित प्रश्न-उत्तर

क्या ऑनलाइन निकाले गए प्रतिलिपि न्यायालय के लिए मान्य होगा?

नहीं, जमाबन्दी प्रतिलिपि ऑनलाइन तरीके निकाले गए न्यायालय में मान्य नहीं होगा।

खतियान और जमाबंदी में अंतर क्या है?

जमाबंदी को ही ‘खतियान’ भी कहा जाता है। यह एक ज़मीन से सबंधित डॉक्युमेंट्स होता है जिसमें भूमि के सभी विवरण दर्शाया रहता है।

राजस्थान के अलावा अन्य राज्य के यूजर भी देख सकते है?

भू-नक्शा को पब्लिक तौर पर उपलब्ध किया गया है तो दूसरे स्टेट के उपयोगकर्ता भी निकाल कर देख पायेंगें।

भू नक्शा राजस्थान क्या है?

भू नक्शा राजस्थान” राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल या वेबसाइट है जो राज्य के विभिन्न जिलों और गांवों के डिजिटल नक्शे या भूमि रिकॉर्ड प्रदान करता है। यह उपयोगकर्ताओं को भूमि पार्सल, सीमाओं और स्वामित्व रिकॉर्ड के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की अनुमति देता है।

भू नक्शा राजस्थान पोर्टल से भू नक्शा प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है

हाँ, आप पोर्टल से भू-नक्शे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment