Bihar Kushal Yuva Program: युवाओ के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है इस लिए समय समय पर बहुत सारी योजनाएं स्टार्ट करती है इन योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता से लेकर कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है इसी क्रम मे बहुत ही महत्वपूर्ण योजना का आरंभ किया गया है जिसका नाम है बिहार कुशल युवा प्रोग्राम । इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तो चलिए जानते है इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, इस योजना का उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना 2023
Bihar Kushal Yuva Program 2023
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम को बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन ने 16 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया था। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के 15 से 28 वर्ष तक के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इससे वे रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ केवल उन युवाओं को मिलेगा जिन्होंने दसवीं कक्षा पास की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें जीवन कौशल, संचार कौशल और मूलभूत कंप्यूटर साक्षरता शामिल होगी। यह प्रशिक्षण युवाओं के रोजगार क्षमता को बढ़ाएगा। युवाओं को प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। 8 जुलाई तक इस योजना के अंतर्गत 1,12,000 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है और प्रदेश में 1,100 प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
प्रारंभ में यह योजना केवल 48 केंद्रों और 1,978 युवाओं से आरंभ की गई थी। प्रदेश के प्रत्येक जिले में यह प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक को कवर किया जाए। उन सभी युवाओं को जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | बिहार कुशल युवा प्रोग्राम |
किसने आरंभ की | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार के युवा |
उद्देश्य | बिहार के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://skillmissionbihar.org/ |
केटेगरी | Bihar Govt Scheme |
साल | 2023 |
राज्य | बिहार |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
कार्यान्वयन एजेंसी | बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन |
बिहार मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना
Bihar Kushal Yuva Program का उद्देश्य
Bihar Kushal Yuva Yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है कई बार युवा और युवतियों द्वारा अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी रोजगार से वंचित रह जाते है अब प्रदेश के नागरिक इस योजना के माध्यम से निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे जिससे कि उनके कौशल का विकास होगा एवं प्रदेश में बेरोजगारी की दर में गिरावट आएगी प्रदेश के युवा इस योजना के माध्यम से जीवन कौशल, संचार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इससे रोजगार के अवसर आसानी से मिल जायेगे ।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के मुख्य बिन्दु
- बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के पाठ्यक्रम में 3 घटक शामिल होंगे जो कि जीवन कौशल, संचार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता है। इन तीनों पाठ्यक्रम को कवर करने की अवधि 240 घंटे होगी।
- इन 240 घंटों में से 40 घंटों के लिए जीवन कौशल, 80 घंटों के लिए संचार कौशल एवं 120 घंटों में बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता कवर की जाएगी।
- प्रशिक्षण वितरण के लिए ई लर्निंग मोड का उपयोग किया जाएगा।
- प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्रों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रशिक्षकों का आंकलन किया जाएगा।
- प्रशिक्षण केंद्रों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा नियुक्त किए गए प्रशिक्षक OnCET परीक्षा पास कर चुके हैं।
- वेब पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक उम्मीदवार की चरणबद्ध प्रगति की निगरानी की जाएगी।
- प्रदेश के 15 से 28 वर्ष तक के युवा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
- इस योजना का लाभ केवल वह ही युवा प्राप्त कर सकते हैं जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है।
KYP सेंटर रजिस्ट्रेशन फीस
शुल्क | राशि | भुगतान का माध्यम |
---|---|---|
आवेदन शुल्क | ₹3000 | नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड |
कोर्स एफीलिएशन फीस | ₹1000 | नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड |
प्रोसेसिंग फीस | ₹500 | नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड |
आवेदन रिन्यू शुल्क | ₹1500 | नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड |
कोर्स एफीलिएशन फीस (रिन्यूअल) | राशि वेबसाइट पर उपलब्ध | नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड |
कोर्स एप्लीकेशन फीस (रिन्यूअल) | ₹1000 | नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड |
नया सेंटर रजिस्ट्रेशन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- 10वीं और 12वीं का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता नंबर
- आरक्षण प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/PWD)
Bihar Kushal Yuva Program कोर्स फीस
- लाभार्थी को इस योजना के अंतर्गत प्रवेश लेते समय ₹1000 की सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करनी होगी।
- कोर्स की अवधि सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद यह फीस लाभार्थी को वापस कर दी जाएगी।
- प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के एक माह के भीतर यह फीस लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाएगी।
- वह लाभार्थी जो इस कोर्स को बीच में छोड़ देता है या फिर तीन बार प्रयास करने पर भी फाइनल एग्जाम में सफल नहीं हो पाता है उसको यह राशि वापस नहीं की जाएगी।
Bihar Kushal Yuva Program की पात्रता
- आवेदक बिहार का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक बेरोज़गार होना चाहिए।
- आवेदक 10वीं या 12वीं पढ़ा होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 15 से 25 तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए 30 साल होना चाहिए।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
इस प्रोग्राम में केवल दो ही क्लास के आवेदक अप्लाई कर सकते है। पहले 10वीं और फिर 12वीं। इन दोनों कक्षाओं के आवेदक को अलग अलग आवेदन करना पड़ेगा।
- सर्वप्रथम आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको Bihar Kushal Yuva Program के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपको क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब खुले हुए फार्म मे आप को पूछ गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि दर्ज करना होगा।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
Direct Links – बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 ऑनलाइन आवेदन
KYP Form PDF Download | 10th || 12th |
Bihar Kushal Yuva Program Registration Online | Link 1, Link 2 |
Official Website | Click Here |
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 से संबंधित प्रश्न-उत्तर
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे और कहाँ करें?
KYP बिहार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
क्या इस प्रोग्राम में कोई फीस भी है ?
हां इस प्रोग्राम में 1000 रुपये फीस है।
इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है ?
इस योजना का लाभ केवल बिहार में रहने वाले युवा वर्ग उठा सकते है।