Gharkul Yojana: हमारे देश में काफी सारे नागरिक ऐसे हैं जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने घरकुल योजना शुरू की है इस योजना के माध्यम से राज्य के उन लोगो को लाभ दिया जायेगा जिनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है घरकुल योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के पश्चात ही लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा । राज्य में 1.50 लाख से भी अधिक परिवारों को घर स्वीकृत किये गए है रमाई आवास योजना सूची में एसटी,एससी और नव बौद्ध श्रेणी के लोगो के लिए घर उपलब्ध कराये जायेंगे। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से घरकुल योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि घरकुल योजना क्या है?, इसका लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। यदि आप Gharkul Yojana से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
नमो शेतकरी महा सन्मान निधि योजना
Ramai Awas Gharkul Yojana 2023
घरकुल योजना के माध्यम से महाराष्ट्र के एसे नागरिक जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है उनको सरकार द्वारा घर प्रदान किया जाएगा । आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने के कारण वह लोग अपने लिए रहने के लिए वह सुख सुविधाओं की व्यवस्था नहीं कर पाते है इस योजना के माध्यम से सरकार उनकी मदद कर पाएगी । घरकुल योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा नव बौद्ध वर्ग के लोगों को राज्य सरकार की तरफ से घर उपलब्ध कराए जाएंगे। घरकुल योजना के अंतर्गत अब तक 1.5 लाख घर महाराष्ट्र के नागरिकों को प्रदान कर दिए गए हैं और सरकार द्वारा 51 लाख घर प्रदान करने का Gharkul Yojana List के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
रमाई आवास योजना की संक्षिप्त जानकारी
योजना का नाम | Ramai Awas Gharkul Yojana |
योजना जारी की गयी | महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा |
संबंधित विभाग | सामाजिक न्याय विभाग, महाराष्ट्र सरकार |
लाभार्थियों | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महाराष्ट्र के नव बौद्ध वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार। |
प्रमुख लाभ | राज्य सरकार गरीब लोगों को घर मुहैया करा रही है |
योजना का उद्देश्य | राज्य के नागरिको को रहने की सुविधा उपलब्ध कराना |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
केटेगरी | Maharashtra Govt Scheme |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन मोड |
राज्य का नाम | महाराष्ट्र |
आवेदन करने के लिए वेबसाइट | Ramai Awas Gharkul Yojana Official Website |
नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना
रमाई आवास घरकुल योजना का उद्देश्य
रमाई आवास घरकुल योजना का मुख्य उद्देश्य है राज्य के उन सभी लोगो के लिए रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराना जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है जो अपना जीवन अभी सड़को के किनारे फुटपाथ में व्यतीत करते है और उनके पास नियमित भोजन करने के लिए भी कोई सुविधा नहीं होती है सरकार इस योजना से एसे लोगों को उनका खुद का घर होने का सपना पूरा करेगी । इस योजना के ज़रिये महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,नव बौद्ध वर्ग के गरीब लोगो को रहने के लिए घर उपलब्ध कराया जायगा । गरीब लोगों के लिए यह एक बेहतर आवासीय सुविधा प्राप्त करने का बहुत अच्छा मौका है।
आवास निर्माण मंजूरी की जिलेवार सूची
जिले का नाम | ग्रामीण इलाका | शहरी इलाका |
नागपुर | 11677 | 2987 |
औरंगाबाद | 30116 | 7565 |
लातूर | 24274 | 2770 |
अमरावती | 21978 | 3210 |
नाशिक | 14864 | 346 |
पुणे | 8720 | 5792 |
मुंबई | 1942 | 86 |
Maharashtra Gharkul yojana के लाभ
- इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,नव बौद्ध वर्गआर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के परिवारों को प्रदान किया जायेगा
- आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को रमाई आवास योजना से रहने के लिए घर मिलेगा ।
- घरकुल योजना में राज्य के केवल वही लोग आवेदन कर सकते है जो अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और नव बौद्ध वर्ग के लोग है। और जो साथ ही बीपीएल श्रेणी मे आते है
- आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के लोगो को मकान उपलब्ध करवाकर Gharkul yojana से उनका सामाजिक जीवन स्तर को एक नया स्वरूप प्रदान किया जायेगा।
- घरकुल योजना के तहत नागरिक आवासीय सुविधा प्राप्त करके एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते है।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती कार्यक्रम
घरकुल योजना के दस्तावेज़ (पात्रता)
आवेदकों को रमाई आवास घरकुल योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों और पात्रता मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों और पात्रता के आधार पर ही आवेदकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा
- BPL प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र (एसडीओ, तहसीलदार) द्वारा वैधता प्रमाण पत्र
- आवेदक के नाम पर गृह कर रसीद
- आवेदक के नाम पर मूल्यांकन प्रति
- वर्तमान वर्ष का प्रमाण
- नगरपालिका क्षेत्र के निवासी प्रमाण पत्र मंडल अधिकारी जी) नगरसेवक का निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड में नाम होना चाहिए
- स्टांप पेपर पर प्रतिज्ञा लेख (100 रुपए )
- आधार कार्ड या वोटर कार्ड
- विधवा होने पर पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- 6/2 प्रमाण पत्र या पीआर कार्ड
- बैंक पासबुक की जेरोक्स कॉपी (संयुक्त ए / सी – पति-पत्नी)
- प्रमाण पत्र (अगर बाढ़ आ गई)
- रमाई आवास योजना में आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी ही पात्र होगा।
- घरकुल योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, नव बौद्ध वर्ग का नागरिक ही योजना के लिए पात्र होगा।
महाराष्ट्र शरद पवार ग्रामीण समृद्धि योजना
रमाई आवास योजना में आवेदन कैसे करे?
महाराष्ट्र राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी घरकुल योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- होम पेज पर नगर परिषद या नगर पंचायत में से अपने क्षेत्र को चुने/ क्लिक करें
- अगले पेज में आपको लॉगिन/नोंदणी के विकल्प में क्लिक करना है। अब पंजीकरण (नोंदणी) के लिए एक फॉर्म आएगा ।
- इस एप्लीकेशन फार्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर ,आदि भरना होगा ।
- भी जानकारी दर्ज करने के बाद submit के ऑप्शन में क्लिक करें।
- फार्म सबमिट करने के बाद , आपको यूजर नाम और पासवर्ड SMS या ई-मेल के माध्यम से प्राप्त होगा
- इसके बाद आपको Login करना होगा । लॉगिन करने के लिए होम पेज पर जाये और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे
- Next page में “नया आवेदन” के विकल्प में क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन में एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त होगा।
- फॉर्म में आपको पूछी गयी सारी जानकारी को भरना है। सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को फॉर्म के साथ अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करें।
- जानकारी भरने के बाद, आवेदन का प्रिंट आउट लें और इसे अपने पास संभाल कर रखे
बेरोजगारी भत्ता महाराष्ट्र
रमाई आवास घरकुल योजना लिस्ट 2023 ऐसे देखे?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी रमाई आवास घरकुल योजना नई सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे
- आवेदक को रमाई आवास घरकुल योजना लिस्ट देखने के लिए सामाजिक न्याय विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट में लॉगिन ऑप्शन में यूजर नाम ,पासवर्ड ,कॅप्टचा कोड दर्ज करें और लॉगिन में क्लिक करें
- Next Page में नई सूची के ऑप्शन पर क्लिक करें अगले पेज में अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और नाम दर्ज करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको रमई आवास घरकुल योजना नई लिस्ट आपके सामने आ जाएगी
- अब आपको रमई आवास योजना की लिस्ट सामने देखने को मिलेगी जिसमे आप अपने नाम को ढूंढ सकते हो और इस योजना का लाभ उठ सकते हो ।
Ramai Awas Yojana से संबंधित प्रश्न-उत्तर(FAQs)
रमई आवास योजना को किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है ?
महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा रमई आवास योजना को शुरू किया गया है।
घरकुल योजना को महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा क्यों जारी किया गया है ?
राज्य में एससी एसटी और नव बौद्ध श्रेणी के नागरिकों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए घरकुल योजना को जारी किया गया है ?
Maharashtra Gharkul yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कैसे कर सकते है?
महाराष्ट्र घरकुल योजना में पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है
घरकुल योजना का लाभ कौन से लोगों को दिया जायेगा ?
राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और नव बौद्ध श्रेणी के नागरिकों को घरकुल योजना का लाभ दिया जायेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के है।
आरक्षित श्रेणी एवं बौद्ध धर्म से संबंधित नागरिकों के लिए घरकुल योजना शुरू करने का मुख्य लक्ष्य क्या है ?
पिछड़े वर्ग के लोगों का विकास करने के लिए एवं उनको एक बेहतर घर उपलब्ध करवाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के द्वारा घरकुल योजना को शुरू किया गया है
Conclusion
हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको Gharkul Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे। एसी ही और सरकारी योजनाओ की जानकारी और नई अपडेट के लिए हमारी वेबसाईट पर विज़िट करते रहे