भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2023|@ bhunaksha.cg.nic.in|ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड

Bhu Naksha Chhattisgarh: अब छत्तीसगढ़ का कोई भी नागरिक अपने खेत, प्लॉट या भूमि के नक्शा को घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से कंप्यूटर या मोबाइल पर ऑनलाइन देख सकता है। आप सभी जानते ही होंगे कि सभी राज्यों के लिए भू नक्शा देखने के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाये गए हैं राजस्व विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा अपने राज्य की भूमि मालिकों को भू नक्शा छत्तीसगढ़ देखने और डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। यह सुविधा bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल के माध्यम से दी जा रही है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं जो इस ऑनलाइन सुविधा से अवगत नहीं है कि वह किस प्रकार अपने प्लॉट, खेत या जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं आइए जानते हैं कि किस प्रकार CG भूमि मालिक अपनी भूमि के नक्शे को ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही भू नक्शा देखने और डाउनलोड करने के लिए उन्हें कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसके बारे में भी हम आपको अपने इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

 छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना

Bhu Naksha CG 2023

छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भुइया भू नक्शा मैप पोर्टल launch किया गया है, जिसमें Bhu Naksha CG को भुइयां और भू मानचित्र में बांटा गया है। यह पोर्टल राज्य के सभी जिलों, तहसीलों और ग्रामों के भू नक्शों को उपलब्ध कराता है। इसके माध्यम से किसी भी भूमि मालिक अपने प्लॉट का नक्शा, खेत का नक्शा खसरा नंबर या प्लॉट नंबर से देखकर उसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकता है। इस ऑनलाइन सुविधा के द्वारा भूमि की बिक्री और खरीद में धोखाधड़ी और भू माफियाओं को रोका जा रहा है साथ ही पटवारी, लेखपाल, तहसील और सरकारी कार्यालयों में होने वाली घूसखोरी पर भी नियंत्रण बना रहा है। भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन देखने की सुविधा के माध्यम से कोई भी प्लॉट, खेत या जमीन मालिक अपने प्लॉट, खेत या जमीन का नक्शा कहीं जाए बिना घर बैठे ही देखकर उस पर अपना स्वामित्व (हक) जता सकता है।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ के बारे में संक्षिप्त जानकारी

आर्टिकल का विषयBhu Naksha Chhattisgarh
संबंधित विभागराजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के सभी भूमि मालिक
उद्देश्यभू नक्शा देखने और डाउनलोड करने की सुविधा को ऑनलाइन पर प्रदान करना
केटेगरीCG Govt Scheme
साल2023
सुविधा का प्रकारछत्तीसगढ़ सरकारी सुविधा
भू नक्शा देखने की अधिकारिक वेबसाइटhttp://bhunaksha.cg.nic.in/
Bhu Naksha Chhattisgarh
Bhu Naksha Chhattisgarh

Chhattisgarh Bhu Naksha 2023  – छत्तीसगढ़ भू नक्शा जिलेवार सूची

  • Bastar (बस्तर)
  • Bilaspur (बिलासपुर)
  • Bemetara (बेमेतरा)
  • Baloda Bazar (बलोदा बाजार)
  • Bijapur (बीजापुर)
  • Balod (बालोद)
  • Dhamtari (धमतरी)
  • Durg (दुर्ग)
  • Dantewada (दन्तेवाड़ा)
  • Gariaband (गरियाबंद)
  • Jashpur (जशपुर)
  • Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)
  • Korba (कोरबा)
  • Kabirdham (कबीरधाम)
  • Kondagaon (कोण्डागांव)
  • Koriya (कोरिया)
  • Mungeli (मुंगेली)
  • Mahasamund (महासमुन्द)
  • Narayanpur (नारायणपुर)
  • Rajnandgaon (राजनांदगांव)
  • Raigarh (रायगढ़)
  • Raipur (रायपुर)
  • Surguja (सुरगुजा)
  • Surajpur (सूरजपुर)
  • Sukma (सुकमा)

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

Bhu Naksha Chhattisgarh के ऑनलाइन होने के लाभ

  • राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा छत्तीसगढ़ देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जिससे अब छत्तीसगढ़ का कोई भी निवासी अपने खेत, प्लॉट या जमीन का नक्शा बिना कहीं जाए घर बैठे ही आसानी से देख सकता है।
  • लाभार्थी ऑनलाइन भू नक्शा छत्तीसगढ़ देखने के साथ साथ इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकता है।
  • पारिवारिक मतभेद के चलते जमीन, घर, प्लाट आदि के बंटवारे के समय में भी Bhu Naksha काम आ सकता हैं।
  • इस ऑनलाइन ‌सुविधा के माध्यम से  अब छत्तीसगढ़ निवासियों को अपनी भूमि के भू नक्शा देखने के लिए किसी पटवारी, लेखापाल या तहसील आदि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।
  • यदि आपके पास आपकी जमीन का नक्शा है तो कोई अन्य व्यक्ति आपकी जमीन पर अपना मालिकाना हक़ नहीं जमा सकता हैं।
  • राजस्व विभाग की इस ऑनलाइन सुविधा से छत्तीसगढ़ के निवासियों के समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है।
  • CG Bhu Naksha ऑनलाइन होने से प्रदेश में जमीन की खरीद बिक्री में पारदर्शिता आई है और भू माफियाओं और अवैध कब्जे पर भी रोकथाम लगी है ‌

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना

भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ भुइया भू नक्शा मैप पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा ।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपने जिले, तहसील, गांव का चयन करना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट के दाई ओर एक नक्शा प्रदर्शित हो जाएगा। इस नक्शे में आपको अपने खसरा नंबर का चयन करना है।
  • जैसे ही आप खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके भूमि की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको Reports के विकल्प में खसरा नक्शा के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने भू नक्शा खुलकर आ जाएगा। इस नक्शे में जिला, तहसील और गांव का विवरण होगा।
  • अगर आप भू नक्शा डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप भू नक्शा में ऊपर दिए गए डाउनलोड के चिन्ह पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हो और इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ FAQs से संबंधित प्रश्न-उत्तर

छत्तीसगढ़ भू नक्शा देखना के लिए कौनसा पोर्टल बनाया गया हैं ?

भू नक्शा देखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल का निर्माण किया गया हैं।

इस पोर्टल पर भू नक्शा कौन कौन देख सकते हैं?

केवल छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक ही इस पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं। अन्य किसी राज्य के नागरिक इस पोर्टल का लाभ नहीं उठा सकते हैं

भू नक्शा छत्तीसगढ़ से जुडी जानकारी के लिए कहा सम्पर्क करें

भू नक्शा या जमीन से जुड़े किसी भी कार्य के लिए आपको अपनी तहसील कार्यालय में सम्पर्क करना होगा।

Bhu Naksha Chhattisgarh ऑनलाइन पोर्टल सुविधा से क्या लाभ हैं ?

भू नक्शा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से नागरिको के समय की बचत हो जाती हैं और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं पड़ते हैं।

Leave a Comment