Kisan Drone Yojana: ड्रोन खरीदने पर 5 लाख की सब्सिडी लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी

Kisan Drone Yojana 2023 Online Registration | किसान ड्रोन योजना क्या है

Kisan Drone Yojana: केंद्र सरकार किसानों की आय को दोगुना करने एवं उन्हें तकनीकी खेती से जोड़ने हेतु कई प्रकार के योजनाओं को शुरू कर रही है इसी दिशा में, भारत सरकार ने अब Kisan Drone Yojana नाम की एक नयी योजना का शुभारंभ किया है, इस योजना के तहत किसानों को उनके खेत में कीटनाशक एवं पोषक तत्वों का छिड़काव करने के लिए ड्रोन खरीदने पर अनुदान प्रदान किया जाएगा। यह अनुदान  एससी-एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक प्रदान किया जाएगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Kisan Drone Yojana 2023 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे जेसे किसान ड्रोन योजना को क्यों शुरू किया है और किसानों को इसका क्या लाभ मिलेगा आदि।

Kisan Drone Yojana क्या है?

देश के किसानों को तकनिकी खेती से जोड़ने के लिए एक अन्य महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारत सरकार नें Kisan Drone Yojana 2023 का आरंभ किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने Kisan Drone Yojana को देश के किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने की ओर आकर्षित करने के लिए शुरु किया है। इस योजना के माध्यम से देश के अलग-अलग वर्ग एवं क्षेत्र के नागरिकों को ड्रोन खरीदने पर अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा। ड्रोन के माध्यम से किसान लैंड रिकॉर्ड, फसल मूल्यांकन, कीटनाशक व पोषक तत्वों के छिड़काव जैसे कार्य आसानी से कर सकेंगे। जिससे उनकी मेहनत और पैसे दोनों की बचत होगी। कृषि ड्रोन के माध्यम से 1 एकड़ भूमि पर 7 से 10 मिनट में आसानी से कीटनाशक, दवाइयों व यूरिया का छिड़काव किया जा सकेगा यह किसानों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी। इसके साथ ही, इसके उपयोग से कीटनाशक, दवाइयां और खाद उर्वरक की भी बचत होगी किसान ड्रोन योजना एक पहल है जो किसानों को तकनीकी कृषि के साथ जोड़ेगी। यह योजना देश के कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण लाएगी और किसानों की आय में वृद्धि करेगी। इससे किसान नई तकनीकों का उपयोग करके अधिक उत्पादन कर सकेंगे और अपनी खेती में सुधार कर सकेंगे

14वीं किस्त किसान सम्मान निधि लिस्ट लाभार्थियों की सूची हुई जारी

किसान ड्रोन योजना की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामKisan Drone Yojana
आरंभ की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के किसान
केटेगरीCentral Government Scheme
उद्देश्यकृषि ड्रोन खरीदने पर अनुदान प्रदान करना
साल2023

परम्परागत कृषि विकास योजना 2023

Kisan Drone Yojana 2023 का उद्देश्य 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का Kisan Drone Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना एवं ड्रोन की खरीद पर अनुदान प्रदान करना है  इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने पर 50% अथवा अधिकतम 5 लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इन ड्रोन के माध्यम से लाभार्थी किसान अपने खेतों में बड़े पैमाने पर खाद, पोषक तत्व एवं अन्य कीटनाशकों का छिड़काव बड़ी ही सरलता से कर सकेंगे किसान ड्रोन योजना के माध्यम से देश के कृषि क्षेत्र में आधुनिकरण आएगा और साथ ही कृषि का क्षेत्र ओर अधिक विकसित होगा इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा ड्रोन के आयात को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप अब देश में ड्रोन के विकास को प्रोत्साहन मिलेगा

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2023

Kisan Drone Yojana
Kisan Drone Yojana

ड्रोन उड़ाने के लिए किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

केंद्र सरकार द्वारा Kisan Drone Yojana के तहत किसानों को ड्रोन उड़ाने के लिए  प्रशिक्षण भी दिया एगा। यह प्रशिक्षण किसानों को कृषि विज्ञान केंद्रों एवं कृषि महाविद्यालयों में दिया जाएगा। किसानों को यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए  कोई फीस देने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाया जाएगा।

Kisan Drone Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • किसान ड्रोन योजना का प्रारंभ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है, जिसके माध्यम से देश के किसानों को तकनिकी कृषि से जोड़ा जायेगा। 
  • इस योजना को ड्रोन के माध्यम से फसल मूल्यांकन, लैंड रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों व पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए बढ़ावा  देने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस योजना के तहत किसानों को कृषि कार्यों के लिए ड्रोन खरीदने पर अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री जी के द्वारा आरम्भ की गयी इस योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत, एससी/एसटी, महिलाओं एवं पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% अथवा अधिकतम 5 लाख रुपए तक की धनराशि अनुदान के तौर पर उपलब्ध की जाती है। 
  • इसके साथ ही अन्य कृषकों को 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम 4 लाख रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाता है। 
  • इस योजना के तहत कृषि मशीनरकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों को ड्रोन खरीदने पर 100% अनुदान दिया जाएगा। अर्थात उन्हें ड्रोन बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • ड्रोन के उपयोग से 1 एकड़ भूमि पर 7 से 10 मिनट में आसानी से कीटनाशक, दवाइयों व यूरिया का छिड़काव किया जा सकेगा।
  • इसके अतिरिक्त, ड्रोन की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में देश के अन्य सभी राज्यों के किसानों द्वारा भी कृषि कार्यों में ड्रोन का प्रयोग किया जाने लगेगा। 

”एक राष्ट्र, एक उर्वरक योजना”

ड्रोन उड़ाने के लिए रखी गई शर्तें

  • हाईटेंशन लाइन या मोबाइल टावर वाली जगहों पर अनुमति लेनी जरूरी है।
  • ग्रीन जोन के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से दवाई छिड़काव नहीं कर सकेंगे।
  • आबादी वाले क्षेत्र के पास खेती होने पर अनुमति लेनी जरूरी है।

किसान ड्रोन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा Kisan Drone Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना को ड्रोन के माध्यम से फसल मूल्यांकन, लैंड रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों व पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है

कृषि ड्रोन की कीमत क्या है?

बाजार में इस कृषि ड्रोन की कीमत लगभग 3 लाख रुपए से स्टार्ट होती है। आईजी ड्रोन एग्री (IG Drone Agri) – इस कृषि ड्रोन की मार्केट में कीमत लगभग 4 लाख रुपए है

ड्रोन एक दिन में कितने एकड़ में स्प्रे कर सकता है?

ड्रोन के उपयोग से 1 एकड़ भूमि पर 7 से 10 मिनट लगते है

Leave a Comment