Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Chattisgarh: केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर युवाओं के कल्याण हेतु नई-नई योजनाओं को शुरू करती है इसी क्रम मे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को शुरू किया गया है मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसके माध्यम से बेरोजगार युवा आत्म निर्भर होकर को खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की संपूरण जानकारी जैसे योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि, इसका उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि। अगर आप इस योजना की यह सभी जानकारी लेना चाहते है तो आर्टिकल को अंत तक पढे ।
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना
Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Chattisgarh 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत फुटकर व्यवसाय शुरू करने वाले युवक-युवतियों को प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को विर्निमाण क्षेत्र में अधिकतम राशि 25 लाख रुपए एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम राशि 10 लाख रुपए एवं व्यवसाय क्षेत्र में अधिकतम 2 लाख रुपए तक की राशि वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार की तरफ से मिलने वाला ऋण लाभार्थी के सीधे उनके बैंक खातें में जाएगा। जिसकी मदद से पात्र लाभार्थी अपनी रुचि व पसंद का व्यवसाय शुरू कर सकता है। ये योजना राज्य में बेरोजगार युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ेगी। साथ ही राज्य में इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में कमी आ सकेगी।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की संक्षिप्त जानकारी
योजना का नाम | Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Chattisgarh |
शुरू की गई | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | वाणिज्य और उद्योग विभाग |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | व्यवसाय स्थापित करने में वित्तीय सहायता प्रदान करना |
ऋण राशि | 2 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक का ऋण |
केटेगरी | CG Govt Scheme |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना
CG Mukhymantari Yuva Swarojgar Yojana का उद्देश्य
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के रूप में, उद्योग सेवा में, व्यवसाय स्थापित करने में वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि बेरोजगार युवा अपनी योग्यता एवं कार्य क्षमता के अनुसार स्वयं का उद्यम स्थापित करने में आत्म निर्भर हो सके और राज्य को आर्थिक प्रगति करने में योगदान दे सके
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता
- योजना के तहत सरकार द्वारा खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए पात्र लाभार्थी को अधिकतम 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
- सेवा क्षेत्र में इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 10 लाख रुपए तक का बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
- व्यवसाय क्षेत्र में अधिकतम 2 लाख रुपए की राशि वित्तीय संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
- सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को योजना के अंतर्गत 10% यानी अधिकतम 1 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।
- महिला, अल्पसंख्यक, विकलांग, अन्य पिछड़ा, भूतपूर्व सैनिक, नक्सल प्रभावित आवेदकों को योजना के अंतर्गत 15% यानी अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं को योजना के अंतर्गत 25% अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून
छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक एवं युवती स्वरोजगार हेतु Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Chattisgarh के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान लाभ प्राप्त करने हेतु ऑफलाइन आवेदन 15 जून 2023 तक जमा कर सकते हैं। इसके लिए व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। राज्य के इच्छुक युवा इस योजना की पात्रता को पूरा करते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कलेक्टर से संपर्क कर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। और इस योजना का लाभ प्राप्त कर खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना छत्तीसगढ़ के लिए पात्रता
- आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत बेरोजगार युवक और युवती दोनों आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार कम से कम 8वीं पास होना चाहिए।
Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Chattisgarh के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया
- Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Chattisgarh के अंतर्गत आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जाना होगा
- वहां से आवेदन का फार्म ले ।
- फार्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- आवेदन पत्र में जरूरी दस्तावेजों को अटैच करें
- भरा हुआ फार्म उसी जगह जमा करें जहां से आपने यह प्राप्त किया था।
- जिला व्यापार और उद्योग केंद्र आपको 15 दिन का समय देगा।
- आवेदन सत्यापित होने पर लाभ प्रदान करने हेतु आपको सूचना दे दी जाएगी। और फिर आपको बैंक के द्वारा ऋण प्राप्त हो जाएगा।
- इस प्रकार आप आसानी से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन कर सकते हैं।