(आवेदन) राजस्थान फ्री ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना: पात्रता,आवेदन प्रक्रिया

निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना 2022-23 | राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना ऑनलाइन आवेदन | ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र निःशुल्क लाभ | निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना रजिस्ट्रेशन

Rajasthan Free Tractor And Agricultural Machine Yojana: राजस्थान के मुख्यमंत्री आशिक गहलोत जी ने राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को लाभ देने के लिए एक नई योजना निकाली है जिसका नाम राजस्थान ट्रैक्टर व कृषि यंत्र की सुविधा नि:शुल्क योजना है इस योजना के अंतर्गत राज्य के जरूरतमंद छोटे कर सीमांत किसानो को अपने खेतो में फसल कटाई, थ्रेसिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराये पर उपलब्ध कराये जा रहे है। देश में लॉकडाउन के कारण राजस्थान में किसानों को कृषि व ट्रैक्टर यंत्र की सुविधा मुफ्त में देने की राज्य सरकार की इस योजना से अब तक चार हजार से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है।

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना

निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना 2023

इस योजना के तहत अब तक करीब 4 हजार किसानों को 8 हजार घंटे से अधिक की सेवा दी जा चुकी है । राज्य के किसानो को कृषि यंत्रो की निशुल्क सुविधा 30 जून तक प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत राजस्थान के आवश्यकता मंद पात्र किसानों की तरफ से मांग आने पर कम्पनी के रजिस्टर्ड ट्रेक्टर एवं थ्रेसर के तहत सहायता प्रदान की जा रही है अभी तक करीब 10 हजार किसानों ने मांग की है ऑर्डर मिल चुके किसानों को निरन्तर सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है । कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि इस योजना का सर्वाधिक लाभ सीकर जिले के किसानों ने प्राप्त किया है। जहाँ 3000 किसानों ने 12,000 घंटे से अधिक की सेवा ली है। इसी प्रकार अलवर में 2576 किसानों को 7876 घंटे, जयपुर में 1780 किसानों को 5806,भरतपुर में 12591 किसानों को 3291,अजमेर में 938 किसानों को 3162 घंटे का समय दिया गया है इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानो को इस योजना के तहत आवेदन  करना होगा । आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस कृषि यंत्र अनुदान योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है

राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना 

निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामराजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना
केटेगरी Rajasthan Govt Scheme
इनके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री आशिक गहलोत जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्यकिसानो को निशुल्क टेक्टर और कृषि यंत्र किराय पर उपलब्ध कराना
Rajasthan Free Tractor And Agricultural Machine Yojana
Rajasthan Free Tractor And Agricultural Machine Yojana

Rajasthan Free Tractor And Agricultural Machine Yojana का उद्देश्य

  • कोरोना वायरस महामारी के कारण हाल ही में हुए लॉकडाउन की वजह से आम आदमी के साथ- साथ किसानों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
  •  लॉकडाउन से किसान काफी परेशानी में हैं और उनकी आर्थिक स्थिती इतनी गिर गई है कि वे सुचारु रूप से खेती भी नहीं कर पा रहे है।
  •  इन सभी समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को मुफ्त ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी योजना का लाभ देने का फैसला किया है।
  • ई- कृषि मशीन अनुदान राजस्थान किसान कृषि यंत्र के तहत शुरू किया गया है।
  • कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण कृषि कार्य में आ रही कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लघु एवं सीमांत कृषकों को इस योजनाअन्तर्गत कटाई,थेसिंग, एवं अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि उपकरण किराये पर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसान की कृषि और उनकी आय में वृद्धि करना है। और इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों की समस्याओं को कम करना है।
  • सीएम गहलोत की पहल पर मुफ्त ट्रैक्टर और कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की योजना जरूरतमंद किसानों के लिए काफी मददगार साबित होंगी।

Rajasthan Free Tractor And Agricultural Machine Scheme के लाभ

  • राजस्थान कृषि मशीनरी सब्सिडी योजना- इस योजना का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत आवेदन करना होगा
  • राज्य के जिन किसानों को लॉकडाउन के कारण कृषि संबंधित कार्य करने में परेशानी हुई है या समस्या का सामना करना पड़ा है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा कृषि कार्य निशुल्क करने के लिए  ट्रैक्टर और थ्रेशर दिया जाएगा।
  • कृषि यंत्र सब्सिडी योजना राजस्थान- इस योजना के तहत राज्य के लगभग 4000 किसानों को 8000 घंटे तक की सेवा दी गई है, और जरूरतमंद किसान लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • कृषि उत्‍पादन में आधुनिक कृषि यंत्रों के योगदान को दृष्टिगत रखते हुये अनुमोदित कृषि यंत्रों को क्रय करने पर कृषकों की श्रेणी के अनुसार 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है

निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर छोटे और सीमांत किसान पात्र होंगे |
  • राज्य के किसानो के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागज़
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना में आवेदन कैसे करे?

  • राज्य के लघु और सीमांत किसान इस योजना के तहत सरकार द्वारा निशुल्क कृषि यंत्र और टेक्टर की सुविधा प्राप्त करने निचे दिए गए steps को फॉलो कर सकते है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए 9282222885 नम्बर पर एसएमएस करे और जेफार्म सर्विसेज से सम्पर्क करे।
  • यदि आप जेफार्म सर्विसेज में पंजीकृत हैं और किराए पर ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरण के लिए ऑर्डर करना चाहते हैं, तो SMS में “ए” लिखकर message भेजें।
  • अगर पंजीकृत नहीं हैं तो “बी” लिखकर message भेजें।
  • इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना हेल्पलाइन कॉन्टेक्ट

यदि आपको राजस्थान निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र योजना के सन्दर्भ में कोई संदेह हो, तो निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है

ईमेल एड्रेसddagr.inf.agri@rajasthan.gov.in
adldir_extension@rediffmail.com
ऑफिसियल एड्रेसपंत कृषि भवन, जयपुर, राजस्थान – 302 005

Leave a Comment